जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन ब्लाक मुख्यालय पर पूर्व में बीडीओ के पद पर तैनात रह चुके गौरवेंद्र सिंह को एक बार फिर विकास खंड की कमान मिली है। बुधवार को वे कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण किए। उनकी पुनः वापसी की खुशी में प्रधानों ने उनका मोमेंटो और फूल माला से जोरदार स्वागत किया।
प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष के प्रतिनिधि जगन्नाथ यादव ने स्वागत करते हुए कहा कि श्री सिंह की बीडीओ पद पर पुनः तैनाती से गांवों के विकास की योजनाओं में और गति मिलेगी। वह ऐसे अधिकारी हैं जो सभी के साथ समभाव रखते हुए हमेशा विकास करने की सोच रखते हैं। इस मौके पर प्रधान अनीश शाह, रामकुमार उपाध्याय, संतलाल सोनी, सुनील यादव, अमित सिंह,राजकुमार बिंद, अंसार अहमद अच्छन,हीरालाल, रमाशंकर यादव, रमेश चन्द्र यादव, विकास सिंह, दिलीप बिंद, कपिल देव, रमाशंकर तिवारी आदि ने स्वागत किया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment