अयोध्या धर्म नगरी भीड़ भाड़ बढ़ने के साथ रोडवेज और रेलवे स्टेशन जैसी भीड़ भाड़ वाली जगहों पर चोरों का गिरोह खासा सक्रिय हो गया है। सुबह चोरों ने पत्रकार को ही अपना निशाना बना दिया। बताया जाता है स्थानीय पत्रकार प्रेम मिश्रा को चोरों ने अपना निशाना बनाया। आज सुबह करीब 10:30 बजे स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर वह बीकापुर से लखनऊ जा रहे थे डॉक्टर से अपॉइंटमेंट था लेकिन जैसे ही फैजाबाद रोडवेज पर पहुंचे और बस पर चढ़े ही थे की चोरों ने दो ही मिनट में उनका पर्स साफ कर दिया। काफी खोजबीन के बाद भी पर्स नहीं मिला। पर्स में उस समय 7600 रुपए नगद के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा और स्टेट बैंक के दो एटीएम कार्ड के साथ आधार कार्ड, श्रम कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज भी चोरों ने पलक झपकते साफ कर दिया। पत्रकार द्वारा तत्काल इसकी सूचना लिखित रूप से कोतवाली नगर तथा चौकी सिविल लाइन धर्मेंद्र कुमार मिश्रा को दी गई साथ साथ ऑनलाइन शिकायत भी की गई। चौकी इंचार्ज सिविल लाइन धर्मेंद्र मिश्रा द्वारा बताया गया की पत्रकार द्वारा पर्स चोरी की घटना की लिखित जानकारी मिली है मौके पर पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल भी की गई पर कोई सुराग नहीं मिल सका। सक्रिय गिरोह पर जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जाएगी।
#DRS NEWS 24Live
No comments:
Post a Comment