आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पूर्व प्रधान झुलसे - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आकाशीय बिजली के चपेट में आने से पूर्व प्रधान झुलसे

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट आखिलेश यादव:जसरा lआकाशीय बिजली के चपेट में आने से पूर्व प्रधान करमा बाल बाल बचे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान करमा ने रोज की तरह अपने घर से सुबह ईट भट्ठा पर गये थे। वहाँ पहुचने पर अचानक  बरसात होने लगी तो उन्होंने ने ईट भट्ठे पर बनी आफिस में चले गए। और दरवाजे के पास कुर्सी पर बैठे गए। कुछ देर बाद देखते ही देखते ईट भट्ठे की चिमनी पर आकाशीय बिजली जा गिरी और चिमनी के ऊपर के कुछ भाग टूटकर जमीन पर गये। जब तक कुछ समझ पाते तब तक दुबारा आफिस के दरवाजे के पास आकाशीय बिजली गिर गई। वहा बैठे पूर्व प्रधान अमर बहादुर सिंह व उनके साथ बैठे एक मजदूर दोनों लोग आकाशीय बिजली की साटसर्किट लगने से बेहोश हो गयें। कुछ देर बाद होश आई तो  घर वालो को फोन के माध्यम से सूचना दी सूचना पातें ही घर वालो ने आनन फानन घटना  अस्थल पहुंचे और प्राथमिक उपचार के लिए ले गये। उपचार के बाद डाक्टरों के द्वारा दोनों लोगों की स्थित सामान्य रूप ठीक बताई गई। उसके बाद दोनों लोगों को घर वापस लाया गया।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment