दो पक्षों में चली कुल्हाड़ी और चाकू, चार घायल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

दो पक्षों में चली कुल्हाड़ी और चाकू, चार घायल

#DRS NEWS 24Live
फ़तेहपुर ।रिपोर्ट सुरजीत कुशवाहा: पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट में कुल्हाड़ी और चाकू से हमला किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। घटना में चार लोग घायल हुए हैं। मलवां थाना क्षेत्र के कुंवरपुर ओखरा के नौनिहन पुरवा निवासी अजय ने बताया कि वह 12 जुलाई की रात घर के बाहर बैठा था।
उसी दौरान छोटेलाल गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। साथी जयनारायन उर्फ घुन्नी पहुंचा। जयरानारायन ने उसके सिर में कुल्हाड़ी से हमला किया। भाई जबर सिंह व भाभी विटान बीच-बचाव को आए। उनके साथ छोटेलाल के परिवार के अरविंद, मखलू ने मारपीट की। भाई जबर के सिर पर जयनारायण ने कुल्हाड़ी से हमला किया और अरविंद ने भाभी के हाथ में चाकू से प्रहार किया।
ग्रामीणों के बीच बचाव पर हमलावर भाग निकले। दूसरे पक्ष के छोटेलाल के पुत्र अखिलेश ने बताया कि वह कुंवरपुर से घर जा रहा था। गांव किनारे अजय, संदीप, छेद्दू, जब्बर गाली गलौज करने लगे। गाली देने से मना किया तो लाठी डंडे और सरिया से सिर में प्रहार किया। गांव वालों के आने पर चारों जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment