स्टेराड में उतरा करंट, किशोर की मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्टेराड में उतरा करंट, किशोर की मौत

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर।बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के ग्रामपंचायत पूरा मुकुन्द गाँव में खम्भे के स्टेराड में प्रवाहित विद्युत करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी। घटना बुद्धवार सुबह की है।
          उक्त गाँव निवासी सुभाषचंद्र गौतम का बारह वर्षीय पुत्र शिवकुमार अपने सहपाठी सुजीत गौतम के साथ घर से पांच सौ मीटर दूर स्थित बगीचे में आम लेने के लिए गया था। दोनों अलग अलग आम बीन रहे थे कि शिवकुमार बिजली के पोल के पास गिरे हुए आम को उठाने लगा। इसी दौरान खम्भे के स्टेराड में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। खम्भे के स्टेराड में करंट से चिपके साथी शिवकुमार को जैसे ही बचाने के लिए सुजीत दौड़ा कि उसने मरते मरते सुजीत को मना किया कि मुझे मत छूना नहीं तो तुम भी मर जाओगे।
        सुजीत दौड़ कर घटना की जानकारी परिजनों को दिया। परिजनों के  पहुंचने के पूर्व ही शिवकुमार दम तोड़ चुका था। तब तक किसी ने घटना की जानकारी विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता रमेश सिंह को दिया। उन्होंने तत्काल उस फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द करायी।

No comments:

Post a Comment