सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले चिकित्सकों का किया सम्मान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सेवा और समर्पण की मिसाल कायम करने वाले चिकित्सकों का किया सम्मान

#DRS NEWS 24Live
  


जौनपुर - अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार के तरफ से डॉक्टर्स डे की पूर्व संध्या पर सेवा समर्पण सम्मान समारोह का आयोजन नगर के एक हाल मे आयोजित किया गया, जिसमें ट्रस्ट परिवार के तरफ़ से शहर के  21 चिकित्सक और 20 ब्लड डोनर  का सम्मान मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ  मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह और सम्मानित चिकित्सको के द्वारा दीप प्रज्वलित के साथ किया गया! उसके पश्चात बाल कलाकार अतुलिका सिंह के द्वारा गणेश बंदना प्रस्तुत किया गया! कार्यक्रम के विषय में ट्रस्ट की अध्यक्ष उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर कोरोंना और डेंगू जैसे महामारी के दौर में बिना अपने स्वास्थ की चिंता किए खुद संक्रमित होते हुए भी समाज में अपनी अहम भूमिका निभा रहे थे, उर्वशी सिँह ने कहा कि डॉक्टर का धर्म सिर्फ मरीज़ को ठीक करना  होता है! रामायण में एक प्रसंग आता है जब मेघनाद की वीररघातनी शक्ति से लक्ष्‌मण मूर्छित हो जाते हैं। उस समय हनुमान जी लंका जाकर वहां से सुषेन वैद्य को

No comments:

Post a Comment