प्रयागराज :रिपोर्ट आखिलेश यादव:जसरा lलालापुर थाना अंतर्गत अमिलिया तरहार का है यह मोहल्ला निषाद मोहल्ला और हरिजन बस्ती में आता है इसकी आबादी लगभग 500 से 1000 तक है यह जो आप देख रहे हैं तालाब की तरह यह तालाब नहीं आम रास्ता है इसी में से लोग घुस कर के रोजाना आया जाया करते हैं इस पानी की गहराई लगभग 2 फीट है और इसी रास्ते में लगभग 15 से 20 घरों का दरवाजा इसी रास्ते पर खुलता है अगर बारिश थोड़ा भी बढ़ गई तो घरों में पानी घुस ना शुरू हो जाता है यहां तक की इसी पानी ने सर्प वगैरा भी निवास करते हैं कल का एक प्रकरण है कि इसी पानी में घुस कर के एक आदमी जा रहे थे तो उनको कांच लग जिससे उनकी दो उंगली कट गई यह कोई नई बात नहीं है यह लगभग 10 वर्षों से ऐसे ही चल रहा है जैसे ही बारिश होती है इस आम रास्ते में पानी भर जाता है और तब तक खत्म नहीं होता जब तक बारिश खत्म नहीं होती पानी के निकासी का रास्ता कहीं भी नहीं है इसी रास्ते पर शारदा देवी इंटर कॉलेज पड़ता है इसी पानी में घुस कर के बच्चे विद्यालय जाते हैं जो कि कभी भी घातक हो सकता है इसके साथ ही साथ विधायक प्रतिनिधि श्यामू निषाद भी इसी रास्ते से 2 फीट पानी में घुस करके रोजाना आते और जाते हैं लेकिन इस समस्या का निदान कोई नहीं ढूंढ रहा है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment