प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा लालापुर थाना तथा बारा थाना के बॉर्डर पर जो मेन हाईवे पर पुलिया बनी हुई है इसके 2 फीट ऊपर से पानी बह रहा है लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है जबकि शहर जाने का तहसील जाने का ब्लॉक जाने का मेन रास्ता लोगों का यही है अगर तहसील जाना हो तो मैं किधर से जाएंगे इसके साथ ही साथ यह पुलिया जो है अभी पीडब्ल्यूडी के द्वारा नई बनाई गई है इसको बने हुए मात्र 1 वर्ष हुए इस पुलिया को बनाने में लगभग 5 से 1000000 रुपए लागत लगी लेकिन पीडब्ल्यूडी की लापरवाही कहिए या ठेकेदारों की लापरवाही जो की पुलिया को इतना नीचे बनाए हुए हैं जिससे बरसात का पानी भी निकलना मुश्किल हो रहा है और सड़क से 2 फीट ऊपर पानी बह रहा है लगभग 50 फीट चौड़ाई में बह रहा है अगर इत्तेफाक से अनजान व्यक्ति इसमें से गुजर जाए तो वह पानी की धारा में समा जाएगा
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment