थाना लालापुर के गोल्हैय गांव मे दो चोर हुए गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

थाना लालापुर के गोल्हैय गांव मे दो चोर हुए गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
थाना लालापुर के गोल्हैय गांव मे दो चोर हुए गिरफ्तार

प्रयागराज:रिपोर्ट रंजन मिश्र: लालापुर थाना अंतर्गत गोल्हैया गांव निवासी निर्भय पाल अपनी बकरी लेकर पहाड़ पर चराने गया था दोपहर मे करीब दो बजे मोटरसाइकिल से दो चोर आए और एक बकरी चोरी कर मोटरसाइकिल में लाद के भागने लगे यह देख बकरी मालिक हल्ला मचाने लगा शोर शराबा सुन कर गांव के लोग अगाये और चोरों को  दावोच लिया गया पकड़े गए चोरो को पुलिस के सुपुर्द कर दिए गया पकड़े गए व्यक्तियो मे मुकेश विश्वकर्मा निवासी नेवादा थाना मऊ आईमा प्रयागराज वा अमन भारतीय पुत्र रमेश भारतीय निवासी खटंगिया जसरा थाना घूरपुर जनपद प्रयागराज को पुलिस के हवाले गांव के लोगो द्वारा कर दिए गया 
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment