जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:सुइथा कला क्षेत्र के रामनगर के समीप लखनऊ बलिया मार्ग पर सूरापुर शाहगंज रोड पे रामनगर के पास जंगली झाड़ियां रोड पर लटक रही है जिससे दुर्घटना का कारण बना हुआ है अगर उस समय 2 गाड़ियां साइड लेती है तो बाइक साइकिल सवार लोगों को काफी दिक्कत होती है रोड के किनारे जंगली झाड़ियां लगभग 3 फीट लटक रहे हैं रोड के साइड में जो सफेद पट्टी बनी हुई है वह पूरी तरह से झाड़ियों से ढका हुआ है जिससे बड़ा दुर्घटना का कारण बना हुआ है क्षेत्रीय पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग जरा भी ध्यान नहीं दे रहे हैं अगर यह झाड़ियां साफ नहीं किया गया तो बड़ा दुर्घटना का कारण बन सकता है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment