सावन मास में हर रविवार और सोमवार को रहेगा रूट डायवर्जन - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सावन मास में हर रविवार और सोमवार को रहेगा रूट डायवर्जन

#DRS NEWS 24Live
दोपहर 12 बजे से सोमवार की शाम 6 बजे तक रहेगा लागू
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:सावन मास के प्रत्येक रविवार और सोमवार को जिले में रूट डायवर्जन रहेगा। इसे लेकर यातायात विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है। प्रत्येक रविवार की दोपहर 12 बजे से सोमवार की शाम 6 बजे रूट डायवर्जन लागू रहेगा। जिससे सुगमता से यातायात का संचालन होगा। सावन मास बीते 4 जुलाई से शुरू हो चुका है जो 31 अगस्त तक चलेगा। नगर के विभिन्न गंगा घाटों से कांवरिया प्रत्येक रविवार को जल लेकर महाहर धाम भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करने पहुंचेंगे। कांवरियों को आवागमन में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है तो दूसरी तरफ पुलिस महकमा सुरक्षा को लेकर तैयारियां पूर्ण कर चुका है। पुलिस द्वारा तैयार किया गया रूट डायवर्जन स्कीम 9 और 10 जुलाई 16 और 17 जुलाई 23 और 24 जुलाई 30 और 31 जुलाई 6 और 7 अगस्त 13  और 14 अगस्त 20 और 21 अगस्त और 27 और 28 अगस्त से लागू रहेगा। इस दौरान आकस्मिक वाहन जैसे एंबुलेंस मरीज वाहन स्कूली वाहन और फायर टेंडर गंतव्य मार्ग से जाएंगे। जनपद में किसी भी स्थान पर केन की आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल नंबर 94 15 55 55 15 पर संपर्क किया जा सकता है। इस संबंध में सीओ सीटी गौरव कुमार ने बताया कि रूट डायवर्जन स्कीम के अनुसार ही यातायात का संचालन होगा। भूतहियाटांड से जाने वाले यात्री वाहन रोडवेज प्राइवेट हल्के वाहन लंका तिराहे तक जा सकेंगे। लंका तिराहे पर बैरियर लगेगे और विषेशरगंज की तरफ कोई वाहन नहीं जाएगा। रौजा तिराहे से भारी भार वाहन अथवा कोई वाहन शहर में नहीं जा सकेगा। बैरियर लगाकर वाहन रोके जाने की व्यवस्था आलमपट्टी और रौजा से की जाएगी। मुहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन को थाना नोनहरा अटवां मोड़ से कासिमाबाद की तरफ मोड़ा जाएगा जो सोमवार को स्थित सामान्य होने तक वहीं रुके रहेंगे। मोहम्मदाबाद की तरफ से आने वाले हल्के वाहन आलमपट्टी चौराहा जमानिया बस स्टैंड तिराहा खिदिरपुर गांव पुराना आरटीओ ऑफिस तिराहा से बद्रीचंद्र पोखरा की ओर मोड़ दिया जाएगा। कांवरिया मार्गो छोड़कर फुल्लनपुर  क्रॉसिंग से शहर की ओर जाएगे। रोडवेज की वाहन जो गाजीपुर डिपो से चलेगी वह स्टेशन मार्ग होते हुए फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग से दाहिने जाकर बद्रीचंद पोखरा मिरनपुर शक्का से होकर शहर से बाहर हाईवे पर चली जाएगी। रोडवेज की बस जो वाराणसी की तरफ से आएगी वह महाराजगंज से नहीं आएगी वे चौकिया ओवरब्रिज मिरनपुरशक्का बद्रीचंद्र पोखरा फुल्लन पुर रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए गाजीपुर डिपो जाएगी। लंका प्राइवेट बस स्टैंड के वाहन लंका चौराहे से विषेशरगंज की तरफ नहीं जाएगी बल्कि भूतहियाटांड से जाएगी। मोहम्मदाबाद अथवा शहर से हल्के वाहन हमीद सेतु की तरफ जाएंगे। जबकि भारी भार वाहन नहीं जाएंगे। सुबल जमानिया की तरफ से भारी भार वाहन हमीद सेतु की तरफ नहीं जाएंगे। थानाध्यक्ष गहमर भदौरा में भारी हर वाहनों को दिलदारनगर जमानिया की तरफ मोड़ने के लिए बैरियर लगाएगे। जनपद मऊ से बढुवा गोदाम थाना सरायलखंसी से भारी भारी वाहनों को जनपद गाजीपुर में नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने आजमगढ़ मार्ग पर डायवर्ट करा दिया जाएगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment