सुल्तानपुर :रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:अखंड नगर बाजार में रोड पर पानी जमा होने के कारण दुकानदारों एवं आने जाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अगर एक दिन बारिश हो जाती है तो लगभग 1 हफ्ते तक रोड पर पानी जमा रहता है रोड पर पानी जमा होने के कारण बहुत गंदगी और बीमारी फैल रही है अखंड नगर बाजार के दुकानदार गंदा पानी की बदबू को झेल रहे हैं और दुकानदारों का कहना है अखंड नगर बाजार में नाली तो बनी है लेकिन रोड का पानी नाली में नहीं गिर रहा है उल्टा नाली का पानी रोड पर गिर रहा है अखंड नगर बाजार के दुकानदारों का कहना है हम लोगों को गंदा पानी के साथ-साथ हमारा दुकानदारी नहीं हो पा रही है अगर इसी तरह से रोड पर पानी जमा रहेगा तो हम लोगों की रोजी रोटी कैसे चलेगी दुकानदारों का कहना है पीडब्ल्यूडी विभाग पानी की निकासी को सही कराएं नहीं तो बाजार में गंदगी से बीमारी फैल सकती है
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment