बहराइच:रिपोर्ट फिरदौस आलम:मामला तमाचपुर का है जहा दीवार ढहाने व जानमाल की धमकी देने के मामले में प्रधान सहित चार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है वही पीडित ने बताया तमाचपुर ग्राम प्रधान अशोक कुमार व उसके भाई वंशराज उर्फ़ लल्लू व प्रधान के भतीजे अमन व रमन ने मेरा गिरा दिया है जबकी कोर्ट मे मुकदमा दर्ज है कोर्ट स्टे के बावजूद प्रधान व उसके भाई भतीजे ने उसकी जमीन पर बने टीन शेड की दीवारों को ढहा दिया और हमला कर दिया पीड़ित जान बचाकर पुलिस को दी सूचना दी पुलिस ने ग्राम प्रधान अशोक व नामजद आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 352, 427, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।पीड़ित का आरोप है कि तमाचपुर प्रधान अशोक कुमार, वंशराज अमन व रमन ने उनकी जमीन पर बने टीन शेड की दीवार दबंगई से गिरा दी। पीड़ित ने विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी डंडा लेकर मारने के लिए दौड़ा लिया और गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी पीड़ित कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्थित मोहल्ला किला निवासी रामअवतार पुत्र लक्षीराम की तमाचपुर की जमीन का मामला,
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment