जौनपुर :रिपोर्ट रामू गौतम:बदलापुर कोतवाली क्षेत्र में कार सवार दो जेई और एक लाईन मैन पर हुआ जोरदार हमला जिसमें एक की हालत गंभीर बनी बनी हुई है दो लोग मामुलि रूप से घायल हैं जिसका हास्पिटल में इलाज चल रहा है बताया जा रहा है कि बदमाशों ने लाठी डंडों,ईंट पत्थर से हमला किया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए
हमले में महाराजगंज के जेई की हालत गंभीर बनी हुई है जिसमें बदलापुर के जेई समेत दो लोग मामूली रूप से घायल हैं सभी होटल से खाना खाकर आ रहे थे बदलापुर पावर हाउस के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment