रोटी लेने गए युवक पर चाकू से किया हमला घायल जिला अस्पताल मे भर्ती - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

रोटी लेने गए युवक पर चाकू से किया हमला घायल जिला अस्पताल मे भर्ती

#DRS NEWS 24Live
बहराइच :रिपोर्ट फिरदौस आलम:कोतवाली देहात थाना क्षेत्र अन्तर्गत ढपालीपुरवा तिकोनी बाग चौकी क्षेत्र के रहने वाले गिरील वेव्सय कबाबची गली मे रोटी खरीदने गया था जहा पर कुछ लोगो से सिगरेट जलाने को लेकर विवाद हो गया वही कुछ लोगो ने उस पर चाकू से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया जिसे जिला अस्पताल भर्ती कराया गया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच सुरू कर दी है कोतवाली देहात थाना क्षेत्र ढपालीपुरवा मोहल्ला निवासी मोनिस पुत्र मुन्ना नाजिरपुरा मोहल्ले मे गिरील बनाने का काम करते है मंगलवार रात 10बजे के आस-पास दुकान पर रोटी खरीदने के लिए गया था तभी अगयात करणो से सद्दाम गोलू आफाक आदि ने घेर कर चाकू से हमला कर दिया जिससे अफरा तफरी मच गई घायल को अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहा उसका उपचार चल रहा है वही इस कि जानकारी देते हुऐ प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह से बात हुई तो उन्होने बताया कि जब घटना हुई तब वो उसी क्षेत्र मे जाच कर रहै थे किस कारण हमला हुआ अभी जानकारी नही हुई है न अभी तहरीर मिली है तहरीर मिल ने पर जाच कि जायेगी
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment