कंजक्टिवाइटिस ने पसारे पैर स्कूली बच्चों को चपेट में लिया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कंजक्टिवाइटिस ने पसारे पैर स्कूली बच्चों को चपेट में लिया

#DRS NEWS 24Live
हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:इस समय आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस ने तेजी से पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। जिसका ख़ासा असर बच्चों में देखने को मिल रहा है। ऐसे में डॉक्टरों ने सलाह दी है की सक्रमित बच्चों को ठीक होने तक स्कूल ना भेजा जाए। चिकित्सक ने बताया की जो बच्चे इलाज के लिए आये हैं उनमें 40 प्रतिशत कंजक्टिवाइटिस से इन्फेक्टेड पाए गए हैं।आंखों की बीमारी कंजक्टिवाइटिस ऐसी बीमारी है जो बरसात के मौसम में हर साल पैर पसारती है। डिस्टिक हॉस्पिटल के चिकित्सक सुरेश कुमार ने बताया की रोज 70 से 80 मरीज उनके पास आते हैं जिसमें 40 प्रतिशत मरीज़ कंजक्टिवाइटिस के होते हैं। अगर एक घर में एक व्यक्ति इससे इन्फेक्टेड हुआ तो पूरे घर को इन्फेक्टेड होने का खतरा बढ़ जाता है। इस समय इस बीमारी ने स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में लिया है।आज उनके पास एक ही विद्यालय के 14 बच्चे आये थे जो सभी कंजक्टिवाइटिस से इन्फेक्टेड थे। ऐसे में उनकी सलाह है की ठीक होने तक इन्फेक्टेड बच्चों को स्कूल ना भेजा जाए। जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉ.एके सिंह ने बताया कि आंख बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती है। इनके साथ थोड़ी सी भी परेशानी हो तो तुरंत लक्षण दिखाई देने लगते हैं।कंजक्टिवाइटिस की वजह से आंखें लाल हो जाती हैं। यह संक्रमण के कारण होता है। इसका असर एक सप्ताह तक रह सकता है। एंटीबायटिक दवा और आई ड्रॉप डालने से धीरे-धीरे सही हो जाता है। उन्होंने बताया कि इस समय बड़ी संख्या में ऐसे केस भी आ रहे हैं।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment