सियासत खिचड़ी पुलाव बिरयानी जो पसंद खाओ चारु ने कहा चवन्नी नहीं जो पलट जाएं - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सियासत खिचड़ी पुलाव बिरयानी जो पसंद खाओ चारु ने कहा चवन्नी नहीं जो पलट जाएं

#DRS NEWS 24Live
लखनऊ।राजनीतिक गलियारों में इस समय तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। कभी राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की चर्चा चल जाती है तो कभी समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन को मजबूत बताया जाता है।जयंत कई बार कह चुके हैं उनका गठबंधन सपा के साथ मजबूत है। यहां तक कि उनकी पत्नी चारु ने भी यह कहा कि वह चवन्नी नहीं हैं जो पलट जाएं,लेकिन बीती रात जयंत चौधरी ने एक के बाद एक दो ट्वीट करके फिर एक नई बहस को जन्म दे दिया।
जयंत चौधरी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा कि खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी,जो पसंद है खाओ।दूसरे ट्वीट में जयंत ने लिखा कि वैसे चावल खाने ही हैं तो खीर खाओ।
जयंत के दोनों ट्वीट को लेकर लोग सवाल उठाने लगे कि जयंत अचानक से खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी और खीर की बात क्यों करने लगे हैं। क्या वह भाजपा के साथ जा रहे हैं या अपने गठबंधन को मजबूत करने का इशारा कर रहे हैं। जयंत के ताजा ट्वीट्स को लेकर एक बार फिर उनके और सपा मुखिया अखिलेश यादव के बीच बढ़ती दूरियों की भी चर्चा शुरू हो गई

No comments:

Post a Comment