लक्ष्य की पूर्ति न होने पर एम डी ने दिखाई नाराजगी कहा शक्ति से की जाय वसूली - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

लक्ष्य की पूर्ति न होने पर एम डी ने दिखाई नाराजगी कहा शक्ति से की जाय वसूली

#DRS NEWS 24Live
लक्ष्य की पूर्ति न होने पर एम डी ने दिखाई नाराजगी कहा शक्ति से की जाय वसूली

आजमगढ़ पुर्वांचल विद्युत वितरण निगम वाराणसी के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने शनिवार को आजमगढ़ सिधारी स्थित पावर हाउस का निरीक्षण किया। और अधिकारियो को उचित निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य अभियंता के सभागार में बैठक कर लक्ष्य की पूर्ति ना होने से बकाया वसूली का निर्देश दिया। और
सिधारी स्थित 33/11 पावर हाउस, स्टोर और वर्कशॉप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कमर्शियल, नेवर पेड़, लाइनमैनों के परफॉर्मेंस रजिस्टर और कंट्रोल रूम के रजिस्टर की जांच की। इसके बाद एमडी ने मुख्य अभियंता कार्यालय सभागार में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राजस्व वसूली के लिए जो लक्ष्य दिए जा रहे हैं। उस लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाना अनिवार्य है। बड़े बकायेदारों के साथ बकाया बिजली बिल सख्ती के साथ वसूला जाए। उन्होंने कहा कि जो बकाएदार बकाया जमा नहीं करते हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाय । साथ ही बकाया वसूली में जो कर्मचारी एवं अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं। उनके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य अभियंता आशुतोष श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियंता अतुल प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता अरविंद सिंह, एसडीओ संदीप प्रजापति, अधिशासी अभियंता वर्कशॉप रवि अग्रवाल, संजय सिंह आदि मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment