सड़क किनारे घायल अवस्था मे मिले बुजूर्ग कि इलाज के दौरान मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सड़क किनारे घायल अवस्था मे मिले बुजूर्ग कि इलाज के दौरान मौत

#DRS NEWS 24Live
सड़क किनारे घायल अवस्था मे मिले बुजूर्ग कि इलाज के दौरान मौत

बहराइच:रिपोर्ट फिरदौस आलम: फखरपुर मे सड़क किनारे घायल अवस्था मे मिले बुजूर्ग कि इलाज के दौरान हुई मौत पुलिस शव की पहचान मे जुटी थाना छेत्र के लखनऊ हाइवे के किनारे एक घायल अवस्था मे बुजूर्ग पड़ा मिला था जिसे इसथनिये लोगो द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था वही पुलिस  को सूचना भी दि गई थी  जिसके बाद पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल का हाल चाल पहचान कि लकिन कोई पहचान नही हुई वही बुजूर्ग कि इलाज के दौरान मौत हो गई पुलिस ने शव को पहचान के लिए रखवा दिया है वही पुलिस द्वारा पहचान कराई जा रही है अभी बुजूर्ग कि पहचान नही हुई है

No comments:

Post a Comment