पर्यावरण संरक्षण के लिए रजिस्ट्री कार्यालय से वृक्ष लगाने का अभियान शुरू - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पर्यावरण संरक्षण के लिए रजिस्ट्री कार्यालय से वृक्ष लगाने का अभियान शुरू

#DRS NEWS 24Live
पर्यावरण संरक्षण के लिए रजिस्ट्री कार्यालय से वृक्ष लगाने का अभियान शुरू

जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव: शाहगंज उप निबंधन कार्यालय में वृक्षारोपण के तहत साप्ताहिक अभियान चलाया गया। सोमवार को उक्त अभियान का शुभारम्भ वाराणसी मंडल के उप महानिरीक्षक निबंधन ऋषिकेश पांडेय द्वारा किया गया।डीआईजी श्री पांडेय ने कार्यालय में पांच औषधियों के पौधे लगाए, इसके अलावा बैनामा कराने पहुंचे क्रेता, विक्रेता और उनके साथ आय दोनों गवाहों को पौधा देकर पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया। रजिस्ट्री कार्यालय में लोगों को संबोधित करते हुए उप महानिरीक्षक श्री पांडेय ने जनता को जागरूक करने और भावनात्मक रूप से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। कार्यालय परिसर में स्लोगन “प्रकृति से हम, हमसे प्रकृति व “हर खेत पर मेड होगा, हर मेड पर पेड़ होगा” “हमारा वृक्ष हमारी संतान” प्रदर्शित किया गया।उन्होंने बताया कि यह अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्टांप निबंधन मंत्री रविंद्र जयसवाल, विभागीय प्रमुख सचिव तथा महानिरीक्षक निबंधन के प्रेरणा से अभियान चलाया जा रहा है। श्री पांडे ने वृक्षारोपण अभियान की बात करते हुए रजिस्ट्री कराने आए हुए सभी क्रेता-विक्रेता व साथ में आए गवाहों को निःशुल्क पौधा वितरण किया। वृक्षों को कैसे संरक्षण प्रदान किया जाए व उनके गुणवत्ता के विषय में लोगों को जागरूक किया। कहा वृक्ष लगाना, साथ में उसका संरक्षण करना प्रत्येक मानव की जिम्मेदारी होती है। स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ वायु का होना आवश्यक है।इस मौके पर सब रजिस्टार अमित कुमार सिंह व कनिष्ठ सहायक श्रीप्रकाश तिवारी, दिलीप यादव, दिनेश यादव, संतोष यादव, वसीका नवीस रत्नेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment