प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा किला के पास मौजा बड़गड़ी में वन विभाग की जमीन 297,302,303,304आदि जमीन है जिस पर सिल्का सैंड कारोबारी कई वर्षों से अपना करोड़ों का कारोबार करता है परंतु वन विभाग शंकरगढ़ के द्वारा उक्त जमीन पर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आ रही है और धड़ल्ले से उक्त व्यक्ति काम कर रहा है जो वन विभाग की जमीन मौजा बड़गड़ी में है परंतु वाशिंग प्लांट चलाने वाला व्यक्ति नीरज गुप्ता पुत्र भगवानदास गुप्ता वन विभाग की जमीन पर कब्जा जमाए हुए हैं ।साथ ही उक्त सिलिका सैंड व्यापारी मौजा बड़गड़ी के काश्तकारों की ज़मीन 298,299,300,301,305 भी हड़प कर रखा है। जिसको पाने को लेकर आज कई दिनों से काश्तकार राज नारायण सिंह पुत्र स्वर्गीय महादेव सिंह आदि तहसील व राजस्व विभाग का चक्कर काट रहा हैं। जहां सोचने वाली बात यह है काश्तकारों द्वारा अपने जमीन की 2011 में सरकारी नाप पैमाइश पत्थर गढ़ी आदि सब करा रखा था।लेकिन उक्त सिलिका सैंड माफिया के आगे काश्तकार पस्त दिख रहे हैं हालांकि काश्तकार अपनी जमीन पाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करता नजर आया जिसकी शिकायत तहसील प्रशासन की तों मामले को शांत कराने के लिए नायब तहसीलदार बारां द्वारा हल्का शिवराजपुर व बड़गड़ी के लेखपाल दुर्गा प्रसाद,विनय कुमार, प्रभाकांत को व शंकरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंचने को आदेशित किया।पर जब मैके जिम्मेदार अधिकारियो द्वारा देखा गया तो पहली बात सामने आई कि सिल्कासैंड माफिया ने पश्चिम दिशा से आने वाले पानी का जो नाला था उसे ध्वस्त करते हुए जमीन को समतल कर तालाब के पानी के बहाव को अपने सिलिका सैंड वासिंग धुलाई करने के मोड़ रखा हुआ है जिसका नक्शा ही बदल डाला। जिससे वह करोड़ों की कमाई के लिए पानी का दोहन करते नजर आ रहा है जों मौके पर सही नहीं पाया गया।जिसकी पैमाईश नहीं हो सकी।तो लेखपाल ने नायब तहसीलदार बारां से बात की तो उन्होंने यथा स्थित कायम रखने के लिए मौके पर पहुंचे जिम्मेदार अधिकारियो को आदेशित किया और कहा कि इसकी टीम गठित कर हम स्वयं एक हफ्ते नाप पैमाइश कराएंगे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment