लाखों के गहने समेत कागजात और नगदी उठा ले गए चोरों हौसले बुलंद - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

लाखों के गहने समेत कागजात और नगदी उठा ले गए चोरों हौसले बुलंद

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा रात घूरपुर  थाना क्षेत्र के चितौरी गांव में चोर एक घर की कच्ची दीवार में नकब लगाकर नकदी , गहने समेत लाखों के सामान उठा ले गए। सूचना पर पहुंची घूरपुर पुलिस जांच कर कार्रवाई का दिया आश्वासन
घूरपुर थाना क्षेत्र के चितौरी गांव निवासी मानसिंह यादव  किसान हैं। मंगलवार की रात उनके घर की पीछे की दीवार में नकब लगाकर  घुसे चोर कमरे को खंगाल अंदर रखे बॉक्स और अन्य सामान उठा ले गए ।  सुबह बॉक्स  गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। बाक्स का ताला तोड़कर चोर उसमें रखे सोने चांदी के लगभग  डेढ़ लाख के कीमती जेवर  और  तीन हजार पांच सौ रुपए नकदी निकाल ले गए थे।  सूचना पाकर पहुंची  घूरपुर पुलिस  मामले की जांच कर पड़ताल किया
वही मान सिंह द्वारा घूरपुर थाने में चोरी की घटना का लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया जिस पर घूरपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार चौबे द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर जांच कराई जा रही है
घूरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की घटना आम बात हो गई है आए दिन किसी न किसी गांव में चोरी की घटनाएं होती रहते हैं जिसका घूरपुर पुलिस द्वारा कभी भी खुलासा नहीं किया जा सका जिससे चोरों का हौसला बुलंद रहता है आए दिन चोरी की घटना को अंजाम देते रहते हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment