स्मॉल फाईनेंस बैंक शाखा का हुआ उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख व एसडीएम ने सयुक्त रूप किया दीप प्रज्ज्वलित - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

स्मॉल फाईनेंस बैंक शाखा का हुआ उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख व एसडीएम ने सयुक्त रूप किया दीप प्रज्ज्वलित

#DRS NEWS 24Live
  

जौनपुर, केराकत। चंदवक बाजार गाज़ीपुर रोड़ पर शनिवार की सुबह उज्जीवन स्मॉल फाईनेंस बैंक का उद्घाटन प्रखर पाण्डेय की अध्यक्षता संपन्न हुआ बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में पहुंची की उपजिलाधिकारी व विशिष्ट अतिथि डोभी ब्लॉक प्रमुख बबलू उर्फ के.डी. सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान यूपी हेड प्रखर पांडेय ने लोगो को बैंक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ग्राहक को बचत खाता एफडी व आरडी अच्छी रेट पर प्रदान करती हैं।जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है उन्होंने बताया उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक 24 राज्यों में काम करने के साथ ही  700 से अधिक शाखाएं सेवाए दे रही है। इसका मुख्य उद्देश्य समाज के पिछड़े व अशिक्षित वर्ग के आर्थिक के लोगों को साक्षर व सामर्थ बनाना है सबसे अच्छा बचत दर पर ब्याज देने वाले बैंकों में से यह एक पहली बैंक है। जो एफडी पर 8.25 प्रतिशत और बचत खाते पर 7 प्रतिशत ब्याज देने के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों को 0.5 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज देती हैं बैंक के माध्यम से सभी ग्राहक घर बैठे सुविधा प्रदान कर सकते हैं। इस अवसर पर एरिया मैनेजर सुरेश बैरवा, ब्रांच मैनेजर शिशिर त्रिपाठी,आशुतोष चौबे,नन्हे सिंह, अमित झा मुख्य प्रबंधक यूनियन बैंक,डॉ रणधीर यादव, डॉ अखिलेश पाल, राजन सिंह व साथ में क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment