राहगीरों के लिये जानलेवा बनती जा रही तमसा नदी पर बनी पुलिया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

राहगीरों के लिये जानलेवा बनती जा रही तमसा नदी पर बनी पुलिया

#DRS NEWS 24Live
अयोध्या उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर ग्राम बरतरा के निकट तमसा नदी पर बनी नवनिर्मित पुलिया राहगीरों के लिये मुसीबत बनी हुई है।शुक्रवार को बारिश होने के कारण पुलिया के अगल बगल पानी भरने से कीचड़युक्त हो गयी।राहगीरों को आने जाने में काफी दुश्वारियां हो रही इस पुलिया से प्रतिदिन हजारों की तादाद में वाहनों का आवागमन बना रहता है।ज्ञात हो कि अभी चार माह पूर्व से पुरानी पुलिया को तोड़ कर तमसा नदी पर नई पुलिया बनाई गई है।राहगीरों ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से अभी तक पुलिया का निर्माण अधूरा पड़ा है।पुलिया तो बन गई है लेकिन उसके अगल पैचिंग नहीं की है जिससे कीचड़ युक्त पानी पुलिया पर भर गया है जब भी कोई वाहन उधर से गुजरता है तो वह कीचड़ में फंस जाता है इससे पुलिया के निकट वाहनों की लंबी लाइन लग जाती है।दर्जनों दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटहिल हो चुके हैं।पुलिया के पास एक अड्डी बन गयी है जब कोई भी कार उधर से गुजरती है तो उसको निकलने में काफी दुश्वारियां हो रही है।सामाजिक कार्यकर्ता राहत अली खां, पूर्व प्रधान मो0 अलीम खां, हाजी शकील अहमद आदि

No comments:

Post a Comment