प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा नवीन सब्जी मंडी स्थल जसरा परिसर में घोर अनियमितता के साथ व्यापक गंदगी पशुओं का चारागाह बना दिया गया है। जिससे थोक व्यापारियों व किसानों को अत्याधिक असुविधाओं का सामना करना पड़ता है lवर्षा ऋतु में जलभराव की समस्या के चलते दुकानदारों की सब्जियां फल लहसुन व प्याज आदि भीग जाने से लाखों की हानि उठानी पडती है। समिति के जिम्मेदार अधिकारी व बाबू जन निरंतर अवैध वसूली में संलिप्त रहते हैं। जिस कारण ऐसे ही बातों को लेकर व्यापारी किसान व आढ़तियों के बीच नोंक झोंक होती रहती है नाम न बताने के शर्त पर स्थानीय दुकानदारों व आढ़तियों के अनुसार, मंडी सचिव व उनके मातहत की देखरेख में नये व पुराने व्यापारियों को अवैध रूप से दुकानें व जमीनों का आवंटन कर व्यापक धनार्जन कर रहे हैं !
मंडी में कई-कई कर्मचारी तो जुगाड़ व धन के बल पर कई वर्षों से यहाँ बने हुए हैं! मंडी परिषर मे गंदगी का अम्बार लगा हुआ है।चारो ओर पानी भरा हुआ है तथा जगह-जगह गड्ढे है जिसमे कई लोग गिरकर चोटिल भी हुए है इस पर ध्यान देने वाला जैसे मंडी मे कोई है ही नही।मंडी परिषर मे सॉड और गाय का इतना आतंक है कि आढती व व्यापारी काफी परेशान है ।सॉड व गाय की लडाई मे ग्राहको को काफी परेशानी उठानी पडती है।कई ग्राहक चोटिल हो चुके हैं व कईयो का गाडी का नुकसान उठाना पडा।
उच्चाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही उक्त गंभीर प्रकरण को संज्ञान में नहीं लिए तो स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है!
डीआरएफ न्यूज़ नेटवर्क
उच्चाधिकारियों द्वारा शीघ्र ही उक्त गंभीर प्रकरण को संज्ञान में नहीं लिए तो स्थिति कभी भी विस्फोटक हो सकती है!
डीआरएफ न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment