आजमगढ़ :रिपोर्ट नीरज पण्डित:जिले के कोतवाली देवगांव क्षेत्र के अंतर्गत खाताधारकों के फिक्स पैसों के गबन के मामले में थाना देवगांव में इंडियन बैंक के शाखा प्रबंधक को पांच करोड़ रुपए गबन के मामले में गिरफ्तार किया है। देवगांव में स्थित इंडियन बैंक में दो वर्ष पूर्व से शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। सैयद मोहम्मद अब्बास जैदी जोकि जनपद बहराइच के सैयद बड़ा काजीपुर निवासी हैं। जो कि बैंक के खाताधारकों के फिक्स किए गए पैसों में हेराफेरी कर पांच करोड़ का गबन किया हैं। इस मामले का खुलासा सैयद मोहम्मद अब्बास जैदी के स्थानांतरण के पश्चात नए शाखा प्रबंधक के पास खाताधारकों द्वारा अपने पैसों की पूछताछ करने एवं छानबीन में पता चला साथ ही नए प्रबंधक ने अपने उच्चाधिकारियों को सारे वाक्य से अवगत कराया जांच में पाया गया कि 30 खाताधारकों का पैसा का गमन पूर्व शाखा प्रबंधक द्वारा हुआ इस बात की पुष्टि के साथ कोतवाली देवगांव में आरोपी पूर्व शाखा प्रबंधक सैयद मोहम्मद अब्बास जैदी को हिरासत में लेकर एफ आई आर दर्ज किया गया। इस पर एस.पी. आजमगढ़ अनुराग आर्य ने कहा कि थाना देवगांव में एक तहरीर प्राप्त हुई जिसमें पांच करोड़ के गबन की जानकारी बैंक के उच्चाधिकारियों द्वारा दिया गया था। उन्होंने बताया कि जो खाते धारकों की एफडी थी उसमें फर्जी लोन करके उसका भुगतान कर लिया गया था ।बिना खाते धारकों की जानकारी के बिना जिसमें तत्काल एफ आई आर दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बैंक के द्वारा जांच हो रही है। जिसका रिपोर्ट जल्द ही पुलिस को सुपुर्द किया जाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment