गुड़िया तालाब में अवैध कब्जा हटवाने गए नायब तहसीलदार ने की खानापूर्ति - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

गुड़िया तालाब में अवैध कब्जा हटवाने गए नायब तहसीलदार ने की खानापूर्ति

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट रंजन मिश्रा:शंकरगढ़ के गुड़िया तालाब में नायब तहसीलदार शंकरगढ़ के अगुवाई में गुड़िया तालाब से अवैध कब्जा  खाली करवाने गए अधिकारियों के द्वारा खानापूर्ति करके वापस चले गए कई अन्य लोगों के द्वारा नाम ना छापने की शर्त पर बताया गया कि सोलह लोगों को नोटिस दी गई थी जिसमें कुछ ही लोगों के साथ कार्रवाई करके प्रशासन के लोग वापस लौट गए जिन दो मकानों में कार्यवाही की गई वह एरिया मेन तालाब के बाहर के हिस्से में है मेन तालाब में एक भी मकान में नायब तहसीलदार  के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई इसके पीछे इनकी जो भी मनसा हो जब की सुप्रीम कोर्ट का निर्देश है कि तालाब से पूरे अवैध कब्जे हटाए जाएं फिर भी नायब तहसीलदार शंकरगढ़ के द्वारा खानापूर्ति करके चले जाना लोगों में चर्चा का विषय है कि किस वजह से तालाब को खाली नहीं कराया गया कहीं इसमें कोई और वजह तो नहीं कि नायब तहसीलदार द्वारा बाकी मकानों को जो कि तालाब के अंदर हैं उन्हें छोड़कर बाहरी हिस्से में कार्यवाही करके वापस चले जाना प्रशासन पर लोग शक भरी निगाहों से देखा जा रहा है जिसे सरकार की छवि खराब हो रही है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं बल्कि एक दिखावा साबित हो रहा
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment