पूर्व बीडीसी संदीप कुमार को लगी गोली - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पूर्व बीडीसी संदीप कुमार को लगी गोली

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़ :रिपोर्ट अनिल यादव:फूलपुर पवई पवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम सभा खैरूद्दीन पुर के नाम से जाना जाता है जिस जगह संदीप कुमार का निवास स्थान बताया जाता है संदीप कुमार कल शाम को अपने घर जा रहा था रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति मिला जिसने संदीप कुमार को इशारा करके रोका और गाड़ी पर सवार हो गया कहां की कुछ दूर हमको चलना है संदीप कुमार जब अपने निवास स्थान पर पहुंचा तो कहा कि हमें यही तक जाना है जैसे ही संदीप कुमार अपने ही निवासस्थान की रास्ते की तरफ मुड़ रहा था ऐसे ही गाड़ी पर बैठे अनजान व्यक्ति ने संदीप कुमार पर गोली चला दी गोली चलाते समय संदीप किसी तरीके से अपने आप को बचाने की कोशिश की लेकिन फिर भी संदीप कुमार के सर में गोली लग गई गोली की आवाज सुनते ही चौराहे के लोग गांव के लोग जमा हो गए आरोपी हमलावर भीड़ का सहारा लेकर फरार हो गया किसी तरीके से संदीप कुमार को हॉस्पिटल तक ले जाया गया जिसकी हालत गंभीर देख शाहगंज हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जौनपुर के लिए रेफर कर दिया मौके पर संदीप कुमार का इलाज जौनपुर प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है घटना की सूचना जब घरवालों को मिली तो घर में मातम सा छा गया आनन-फानन में लोग किसी तरीके से संदीप को देखने के लिए जौनपुर जिला पहुंचने का प्रयास किया हालांकि संदीप कुमार की जान अब खतरे से बाहर हैं घटना की सूचना पाते ही मौके पर पवई थाना अध्यक्ष अनुराग कुमार ने अपने दल बल के साथ मैं  सहित घटनास्थल पर पहुंचने का काम किया जो कि गोली चलाने वाला व्यक्ति अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सका बताया जाता है कि संदीप कुमार बीते 5 वर्ष पहले पूर्व वीडीसी था जिसका गांव में कब अच्छी पकड़ रखता था अभी किसी के नाम की तहरीर नहीं मिल सकी है पुलिस अपना काम कर रही हैं
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment