बजट के अभाव से ग्राम प्रधान परेशान रुके पड़े कई ग्रामसभा के काम, बिखरा पड़ा मकान - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

बजट के अभाव से ग्राम प्रधान परेशान रुके पड़े कई ग्रामसभा के काम, बिखरा पड़ा मकान

#DRS NEWS 24Live
आजमगढ़: निजामाबाद ब्लॉक मोहम्मदपुर के कई गांव के स्कूल से लेकर रास्तों में खड़ंजा इत्यादि का कार्य आधा अधूरा तो कहीं पर शुरू ही नहीं हुआ। वहीं कई गांव में आवास योजना की किस्त रुकने से ग्रामवासी बरसात में बेघर हुए। तो कहीं नालों का पानी का निकास नहीं। तो कहीं जल निगम द्वारा पाइप लाइन बिछाकर अधूरा पड़े काम से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान जहानपुर सुरेंद्र प्रजापति ने बताया कि बजट के अभाव के कारण कई ग्राम सभा में काम बाकी है। और मनरेगा के जितने लोग हैं। उनको भी कुछ दिहारी  अपने जेब से देना पड़ रहा है। क्योंकि वह सरकार की रेट पर काम करने को तैयार नहीं। वही सफाई के मामले में सफाईकर्मी कमलेश्वर तिवारी अपने कार्य के प्रति जागरूक हैं। तो पंचायत सहायक बबीता यादव कई महीनों से अनुपस्थित चल रही है। जिसकी सूचना ग्राम सचिव एवं उच्चाधिकारियों को दिया जा चुका है। परंतु अभी तक कोई आदेश नहीं आया। ग्राम प्रधान ने बताया कि आवास योजना की लिस्ट के अनुसार 22 में से 20 आवास पूरी तरह से बन चुका है।

No comments:

Post a Comment