अवैध कब्जे को हटाने के भारतीय किसान यूनियन (भानु) का आन्दोलन जारी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अवैध कब्जे को हटाने के भारतीय किसान यूनियन (भानु) का आन्दोलन जारी

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज:रिपोर्ट रिवेंदर सिंह: बारां शंकरगढ़ टंडन वन बचाओ अभियान के तहत गुरुवार को किसान बारा से लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने निकले, लेकिन प्रयागराज जिला मुख्यालय पहुंचने पर पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आगे जाने से रोक लिया। अधिकारियों ने जिला प्रशासन के मध्य समस्या का हल निकालने का आश्वासन देकर सभी किसानों को वन संरक्षक कार्यालय में बुलाकर एडीएम सिटी और डीएफओ से मुलाकात करायी।वन संरक्षक कार्यालय पहुंचे किसानों-मजदूरों व एडीएम सिटी, जिला वन अधिकारी ( डीएफओ ) के बीच करीब एक घंटे वार्ता चली।डीएफओ ने कहा कि एक माह में टंडन वन को भू माफियाओं से मुक्त कराकर दोषी रेंजर, डिप्टी रेंजर व वन दरोगा को निलंबित किया जायेगा।अधिकारियों से वार्ता के भारतीय किसान यूनियन (भानु) के मंडल अध्यक्ष राजीव चंदेल ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन (भानु) अपना आन्दोलन नहीं रोकेगा। अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। आन्दोलनरत किसानों-मजदूरों ने फैसला लिया कि आगे टंडन वन के मुख्य गेट पर धरना शुरू होगा।मंडल महासचिव केके मिश्र ने कहा कि प्रयागराज के जिलाधिकारी से हमें न्याय की कोई उम्मीद नहीं है। डेढ़ वर्ष पूर्व भी जिलाधिकारी ने किसानों-मजदूरों से टंडन वन को भू माफियाओं से मुक्त कराने का वायदा किया था,लेकिन आज तक न तो टंडन वन की भूमि की पैमाइश हो पाई और न ही किसी वन अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई, इसलिए भाकियू (भानु) का आन्दोलन निरंतर जारी रहेगा।वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राकेश त्रिपाठी ने कहा कि वन विभाग की सैकड़ों बीघे भूमि पर अवैध कब्जा है। स्थानीय दबंग वन भूमि पर कब्जा कर मकान बना लिये हैं।वन विभाग टंडन वन की भूमि पर हुये अतिक्रमण नहीं हटा पा रहा है। अवैध कब्जा के खिलाफ किसान यूनियन को सड़क पर उतर आन्दोलन करना पड़ रहा है।पैदल मार्च में मंडल अध्यक्ष मंजू राज आदिवासी, मंडल महासचिव सुमन अवस्थी, जिला उपाध्यक्ष दीपक तिवारी, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेन्द्र सिंह, जिला महासचिव राजवीर आदिवासी, तहसील अध्यक्ष बारा रामू शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष बरांव संदीप पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष करछना मीनाक्षी आदिवासी,  तहसील बारा संगठन मंत्री लल्लू आदिवासी, मीडिया प्रभारी पंकज मिश्रा, श्याम सुन्दर आदिवासी आदि उपस्थित रहे।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment