हाईटेंशन टावर पर चढ़ा सनकी युवक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

हाईटेंशन टावर पर चढ़ा सनकी युवक

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा बिजली हाईटेंशन टावर पर  एक युवक ने चढ़कर किया हंगामा सूचना पर पहुंची बारा पुलिस के द्वारा युवक को समझाने बुझाने की काफी काफी देर तक प्रयास किया करती रही । लेकिन युवक टावर पर चढ़कर अपनी मनमानियां हरकत से बाज नहीं आ रहा था l  पूरा प्रकरण बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लोहगरा केवटान बस्ती का है। जहां बस्ती का रहने वाला एक युवक जिसका नाम छोटू उर्फ़ अनिल कुमार बिंद पुत्र राजाराम बिंद घरवालों से झगड़ा करने के उपरांत वह बिजली की हाईटेंशन टावर पर चढ गया। वहीं युवक को बिजली के टावर पर चढ़ा हुआ देख कर के ग्रामीणों ने थाने में सूचना दी। सूचना मिलने के उपरांत मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक बारा वीरेन्द्र कुमार सोनकर के द्वारा एसीपी बारा को भी इस बात की सूचना दी गई ।जिसके बाद एसीपी बारा संतराम सरोज भी मौके पर पहुंचकर के बिजली के टावर पर चढ़े युवक को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन युवक बिजली के टावर से उतरने को तैयार नहीं हुआ। जबकि ग्रामीणों के साथ मौके पर मौजूद युवक के पिता राजाराम बिंद में बताया कि घर में छोटी-छोटी बात को लेकर कहासुनी होने के उपरांत उनका बेटा गुस्से में कब टावर पर चढ़ गया उन्हें ही नहीं पता चल पाया ग्रामीणों के द्वारा बताया गया की  उनका बेटा टावर पर चढ़ा हुआ है। वही युवक को  एसीपी बारा संतराम सरोज के द्वारा युवक पर किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई न किए जाने का आश्वासन दिलाया तब कहीं एक घंटे बाद युवक हाईटेंशन टावर से नीचे उतरा। बिजली के हाईटेंशन टावर से नीचे उत्तरा जिसमें छोटू उर्फ अनिल बिंद काफी डरा हुआ था।  पुलिस के द्वारा उसके पिता को सौंपते हुए उसे चेतावनी दी गई कि आइंदा ऐसी गलती करने पर उसके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment