यात्रियों की सुविधाओं का टोटा सफाई पानी की नहीं कोई खास व्यवस्था - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

यात्रियों की सुविधाओं का टोटा सफाई पानी की नहीं कोई खास व्यवस्था

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर जफराबाद में रेलवे ट्रैक ब्लॉक होने की वजह से सिटी स्टेशन पर खड़ी रहती है कई ट्रेन ,भीषण गर्मी में सिटी स्टेशन पर नहीं है पानी की कोई खास व्यवस्था ऐसे में यात्री है परेशान
इंदौर से चल कर कामाख्या जाने वाली 19305  कामाख्या एक्सप्रेस जौनपुर सिटी पर अपने निर्धारित समय  9:11 के बजाय आज 10:40 पहुंची। जफराबाद रेल प्रखंड ब्लॉक होने के कारण ट्रेन खड़ी हो जाने से श्रद्धालु और यात्री परेशान दिखे।
जफराबाद रेल पटरी पर कार्य के कारण ब्लॉक की वजह से ट्रेनो को जौनपुर सिटी पर रोक दिए जाने पर यात्री  हलकान व परेशान है।
वही सिटी स्टेशन पर पीने की पानी की व्यवस्था सही ना होने की वजह से काफी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, यहां बने मिनरल वाटर के नल बंद हो जाने से काफी यात्रियों को पानी के लिए यहां-वहां दौड़ना पड़ रहा है ,और बाहर की दुकानों पर जाकर महंगे दामों पर पानी को खरीदना पड़ रहा है ,वहीं प्लेटफार्म पर लगे नलों में पानी नहीं आने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ,आरपीएफ जीआरपी की पुलिस चौकी के बगल में लगा हैंडपंप भी खराब पड़ा हुआ हैं।
वही स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे पंखे भी बंद पड़े हुए हैं।
यही नहीं जौनपुर सिटी स्टेशन पर रात में प्लेटफार्म पर लगी हुई कई लाइट भी बंद पड़ी हुई है, प्लेटफार्म नंबर 2 व 3 पर अंधेरा रहने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
वहीं प्लेटफार्म पर बने शौचालयों में पानी ना होने की वजह से उधर से गुजरना यात्रियों के लिए मुसीबत का सबब बनता है, शौचालय में सफाई ना होने की वजह से उसमें से बदबू आती रहती है।
इस बाबत जब स्टेशन अधीक्षक बीके सिंह से पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए बताया कि उच्च अधिकारियों को प्लेटफार्म की समस्या से अवगत कराया गया है जल्द ही इसका निराकरण होगा।

No comments:

Post a Comment