लकड़ी के बोटें लादकर जा रही डीसीएम पलटी
अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के नेवरा पैट्रोल पम्प के सामने उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर लकड़ी के बोटें लादकर जा रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।बताया गया कि शेरपुर में स्थित लकड़ी अड़ी से लकड़ी के बोटें लादकर डीसीएम लखनऊ जा रही थी।ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।फारेस्टर अरबिंद मिश्र ने बताया कि डीसीएम में छूट में कटने वाले पेड़ो की लकड़ी है।जो शेरपुर अड़ी से लखनऊ जा रही थी।
अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के नेवरा पैट्रोल पम्प के सामने उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर लकड़ी के बोटें लादकर जा रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।बताया गया कि शेरपुर में स्थित लकड़ी अड़ी से लकड़ी के बोटें लादकर डीसीएम लखनऊ जा रही थी।ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।फारेस्टर अरबिंद मिश्र ने बताया कि डीसीएम में छूट में कटने वाले पेड़ो की लकड़ी है।जो शेरपुर अड़ी से लखनऊ जा रही थी।
No comments:
Post a Comment