लकड़ी के बोटें लादकर जा रही डीसीएम पलटी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

लकड़ी के बोटें लादकर जा रही डीसीएम पलटी

#DRS NEWS 24Live
लकड़ी के बोटें लादकर जा रही डीसीएम पलटी
  


अयोध्या मवई थाना क्षेत्र के नेवरा पैट्रोल पम्प के सामने उमापुर दुल्लापुर मार्ग पर लकड़ी के बोटें लादकर जा रही एक डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।बताया गया कि शेरपुर में स्थित लकड़ी अड़ी से लकड़ी के बोटें लादकर डीसीएम लखनऊ जा रही थी।ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।फारेस्टर अरबिंद मिश्र ने बताया कि डीसीएम में छूट में कटने वाले पेड़ो की लकड़ी है।जो शेरपुर अड़ी से लखनऊ जा रही थी।

No comments:

Post a Comment