जीएसटी महकमे में मचा हड़कंप खबर छपने के बाद पत्रकार को मिली अंजाम भुगतने की धमकी - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जीएसटी महकमे में मचा हड़कंप खबर छपने के बाद पत्रकार को मिली अंजाम भुगतने की धमकी

#DRS NEWS 24Live
  सीतापुर। रिपोर्ट राकेश पाण्डेय:मजदूर के नाम पर फर्जी फर्म से हुए करोड़ों के लेन देन के मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत दुबे ने जांच तेज कर दी।
   जांच की कड़ी में क्षेत्राधिकारी लहरपुर ने पीड़ित मजदूर के  बयान दर्ज किए। बताने के अनुसार शुरुआती जांच में ही चार करोड़ से भी अधिक की जी एस टी चोरी के संकेत मिल रहे हैं। जिसके बाद पुलिस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी में जुट गई है। पुलिसिया तेजी के बाद जी एस टी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
   बताते चलें कि दिहाड़ी मजदूर तेजराम पुत्र प्यारे -लाल निवासी टप्पा खजुरिया थाना मानपुर के नाम से फर्जी फर्म मयूर ट्रेडिंग कम्पनी व एम एस ट्रेडिंग कम्पनी से हुए करोड़ों के लेन देन का मामला टूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस पूरे प्रकरण में पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान के निर्देश के बाद लहरपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी सुजीत दुबे ने जांच तेज कर दी है। जिसके क्रम में बीते शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी ने पीड़ित मजदूर तेजराम के कलमबंद बयान दर्ज किए।
  पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में ही केवल तेजराम के नाम से बनी फर्जी फर्म के माध्यम से ही चार करोड़ से अधिक की जी एस टी चोरी के संकेत मिले हैं। पीड़ित के अनुसार टप्पा खजुरिया में केवल तेज राम ही नहीं  और भी आधा दर्जन से अधिक मजदूर इन जालसाजों के शिकार है। जिनकी जांच किए जाने की भी आवश्यकता है।
   सूत्र बताते है, कि अभी हाल में ही जनपद के थाना मानपुर में गोरखपुर पुलिस व आयकर विभाग की कारवाई हुई थी। इस पूरे जी एस टी चोरी के पूरे नेटवर्क के सरगना मजदूर द्वारा नामजद किए गए लहरपुर कस्बे के मोहल्ला शाहकुली पुर निवासी जियाउल,समाउल पुत्रगण जलीस अंसारी व जहांगीराबाद का अंबार बताया जा रहा है।
    इसके अलावा जीएसटी चोरी को उजागर करने की खबर छापने पर फोन नंबर 74 57 97 0302 से व्हाट्सएप कॉल संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे के पास आयी और उनसे कहा गया कि खबरें छाप ना बन्द कर दो अन्यथा बीस लाख रुपए जले पर पहुंचा कर तुम्हारा काम खत्म कर देंगे। इस बाबत संवाददाता ज्ञानेंद्र पांडे ने बताया कि मेरे पास फोन 3 जुलाई 2023 को लगभग 1.15 बजे आया। जिसमें फोन करने वाले ने कहा तुम्हारे लिए अंबार पुत्र अकरम के यहां पर षड्यंत्र रचा जा रहा है। अभी समय है जीएसटी चोरी से सम्बन्धित खबरें छापना बंद कर दो अन्यथा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। ज्ञानेंद्र पांडे ने यह भी बताया सोशल मीडिया के माध्यम से आला हाईकमान तक अवगत  चुका हूं और उनसे सुरक्षा की  गुहार लगा रहा हूं।
   पीड़ितों के द्वारा दिए गए शिकायती पत्र के आधार पर समाचार पत्रों में लगातार जीएसटी चोरी की खबरें प्रकाशित हो रही हैं प्रकाशित खबरों का संज्ञान लेते हुए जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी लहरपुर द्वारा जांच तेज कर दी गई है।
     पत्रकार को फोन के माध्यम से मिली धमकी के बाद पत्रकारों में रोष व्याप्त हो रहा है। इस सम्बन्ध में क्रांतिकारी पत्रकार परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश पाण्डेय ने कहा कि आए दिन पत्रकारों को खबर छापने पर धमकियां मिल रही हैं प्रशासन खामोश रहता है। प्रशासन की खामोशी से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ अपने को असहज महसूस कर रहा है।
    उन्होंने जिला प्रशासन से प्रकरण में संज्ञान लेते हुए तत्काल जांच करा कर पत्रकार को उचित सुरक्षा प्रदान करते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
दैनिक राष्ट्रसाक्षी

No comments:

Post a Comment