चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार

#DRS NEWS 24Live
बहराइच:रिपोर्ट फिरदौस आलम:धौकल पुरवा के पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ एक आरोपी को रामगाव थाने की पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा न्यायालय पुलिस के मुताबिक अखिलेश कुमार पुत्र गोविंद प्रसाद उम्र 19 वर्ष निवासी धौकल पुरवा दखिला खैरा धौकल पुरवा को उपनिरीक्षक कन्हैया दिक्षित व निरीक्षक प्रमोद यादव कॉन्स्टेबल कार्तिक गौड कमलेश नायक सूरज गौड राजेश कुमार ने मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने हिरो स्प्लेंडर प्लस up32 kw 0585 सुपर स्प्लेंडर up 40 AF 6732 को बरामद कर आरोपी के खिलाफ सम्बन्धित धाराओ मे अभियुक्त को पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया पुलिस ने बताया गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास है रामगाव थाना सहित लखनऊ के विभूति थाना मे अरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment