हमीरपुर :रिपोर्ट फ़रीद ख़ान:राठ क्षेत्र में पवई गांव के पास तेज रफ्तार एक निजी स्लीपर बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को टक्कर मार दिया। हादसे में बाइक चला रहे पुत्र की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथ में सवार उसका पिता सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गया।जानकारी के अनुसार राठ क्षेत्र के जलालपुर थाना अंतर्गत पुरैनी गांव का निवासी शंकर दयाल पुत्र संतराम अपने पिता संतराम पुत्र जयराम के साथ अपने गांव पुरैनी से पवई सरीला होते हुए अपने पिता संतराम का इलाज कराने के लिए उरई जा रहा था। तभी रास्ते में राठ क्षेत्र के पवई गांव के पास एक निजी स्लीपर बस ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। बस के टक्कर मारने के बाद विपरीत दिशा से आ रही कार से टकराकर बाइक सवार पिता पुत्र सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। जिसके बाद बाइक चला रहे पत्र पंकज दयाल की मौके पर ही मौत हो गई। उसका पिता संतराम गंभीर रूप से घायल हो गया।सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के द्वारा तत्काल राठ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शंकर दयाल अपने पिता संतराम के पैर का इलाज कराने के लिए उन्हें मोटरसाइकिल पर उरई ले जा रहा था। तभी रास्ते में राठ क्षेत्र के पवई गांव के पास हुए हादसे में उसकी मौत हो गई है। बताया कि मृतक अपने पिता की 12 बीघा कृषि भूमि में खेती किसानी कर अपने घर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करता था।जरिया थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि प्राइवेट बस की टक्कर से हादसा हुआ है। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उसका पिता घायल है। बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। टक्कर मारने वाली बस को चालक सहित पकड़ लिया गया है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क
No comments:
Post a Comment