ददरी घाट महाहर धाम जाने वाले रास्तों का स्थलीय निरीक्षण व किया पूजा अर्चना - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

ददरी घाट महाहर धाम जाने वाले रास्तों का स्थलीय निरीक्षण व किया पूजा अर्चना

#DRS NEWS 24Live


गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:हिन्दुओं का पवित्र त्यौहार श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने शहर के ददरी घाट एवं महाहर धाम जाने वाले रास्तो का स्थलीय निरीक्षण एवं मंन्दिर में पूजा अर्चन किया। श्रावण मास मे काफी संख्या मे श्रद्धालु कावड़ यात्रियों की भीड़-भाड़ एवं मुख्य मंदिरो पर जाने हेतु जलाभिषेक के लिए आवागमन होता है। कावरियों द्वारा जल भर कर महाहर धाम  जाकर पूजा अर्चन किया जाता है। इस उद्देश्य से जिलाधिकारी ने महाहर धाम के विभिन्न मार्गाे एवं स्थलो का निरीक्षण कर श्रद्धालु कावड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस हेतु अधिकारियों का निर्देश दिया। उन्होने अधिकारियों से रास्तो में साफ सफाई  बैरिकेटिग की व्यवस्था शहर में भारी वाहनो के लिए रूट डायवर्जन सी सी टी वी की उपलब्धता एवं सुरक्षा व्यवस्थाओ की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क






No comments:

Post a Comment