आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

आकाशीय बिजली गिरने से युवक की हुई मौत

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा के यमुनापार क्षेत्र के अंतर्गत लालापुर थाना  नौढि़या तरहार गांव की है जहां पर तेज गरज के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश ने जहां आकाश में बिजली की गड़गड़ाहट होने लगी वही तेज बारिश के साथ जब बारिश शुरू हुई तभी आम के बगीचे में खड़े युवक पर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर हुई मौत वहीं पास में मौजूद लोगों के द्वारा घटना को देख शोर-शराबा किया गया वही शोर-शराबा सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वहीं घटना की जानकारी जब घर के परिजनों को हुई तो रोते बिलखते हुए घटनास्थल आम के बगीचे मे पहुंचे वहीं स्थानीय लोग द्वारा ही घटना की सूचना लालापुर पुलिस को सूचना दी गई तो वहां पर तत्काल थाना लालापुर एसएचओ अजय कुमार मिश्रा अपनी पूरी टीम के साथ  वही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वही घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं मृतक युवक का नाम रमेश भारतीया उम्र करीब 45 वर्ष पिता का नाम संपत लाल निवासी नौढि़या तरहार है रमेश कुमार भारतीय की पत्नी शीला देवी वहीं मृतक के 9बच्चे हैं जिसमें 6 लड़कियां और 3 लड़के हैं वही रमेश भारतीय सन ऑफ संपत लाल भारतीय के पास रहने के लिए एक भी कमरा नहीं निहायत गरीब किस्म के हैं किसी तरह से अपना जीविका पालन करते थे वहीं घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।
डीआरएस  न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment