जब कनेक्शन शिवराजपुर का तो कैसे पहुंची वन विभाग की जमीन पर बिजली - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

जब कनेक्शन शिवराजपुर का तो कैसे पहुंची वन विभाग की जमीन पर बिजली

#DRS NEWS 24Live
कनेक्शन शिवराजपुर का तो खंभा तार ट्रांसफार्मर मीटर कैसे लगा दिया बड़गड़ी में

प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गढ़वा किला के पास अधिकारियों की मिलीभगत से एक वाशिंग प्लांट चल रहा है। जिस का संचालन नीरज गुप्ता पुत्र भगवान दास गुप्ता के संरक्षण में हों रहा है जो वन विभाग की जमीन पर चला रहा है जो पूरी तरह से अवैध साबित हो रही है जिसकी खनन की लीज जनवा के नाम से है परंतु सिल्का सैंड की धुलाई व सप्लाई मौजा बड़गड़ी वन विभाग की जमीन पर अवैध वने प्लांट से होती है। सूत्रों से पता चला है कि जों इस प्लांट पर सिलिका सैंड स्टोन आता है सब अवैध तरीके से आंतें वह भी बिना लीज के आसपास के गांवों से बिना रवंना के खनन कर लाया जाता है। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण इसकी लीज जनवा में परंतु सिलिका सैंड स्टोन वहां से नहीं लाया जाता है। जो यह सब सूत्रों से प्राप्त हुआ है। बल्कि अन्य जगहों आस पास के गांवों से सिलिका सैंड का व्यापार करता है जिसे औने पौने दामों में खरीद फरोक होती हैं जिसको फिर वन विभाग के जमीन पर बने वासिंग प्लांट पे खुलेआम धुलाई की जाती है। जहां पर सोचने वाली बात यह है कि आखिर जिम्मेदार अधिकारियों की इस प्लांट मालिक को कितनी छूट दे रखी है कि वह व्यक्ति पहली बात वन विभाग की जमीन पर अपना सिल्कासैंड वाशिंग प्लांट बनाया हुआ हैं और दूसरी बात गढ़वा किला पुरातत्व से निकलने वाला पानी जो दूसरी तालाब को भरता है उसके नाले को मोड़ पर बहते नाले को खत्म कर अपनी वाशिंग प्लांट चला रहा है। तीसरी बात अगर जहां यह व्यापारी वाशिंग प्लांट चला रहा है वहां वन विभाग की जमीन है तथा मौजा बड़गड़ी हैं तो यह कैसे उक्त जमीन पर बिजली का कनेक्शन हुआ है जिससे वह अपना वाशिंग प्लांट चला रहा हैं जिसका कनेक्सन हुआं है 8/12/2015 को मात्र 3 किलो वांट मी. क्रम स. DG9068, टैरिफ LWV.2 सप्लाई टाइप 20, जमा प्रति माह 3000 रूपये बकाया 29020 रुपए नीरज कुमार शिवराजपुर के नाम से है।जिसका कनेक्शन नंबर 751601078679 हैं। जों कि उसकी जमीन शिवराजपुर में है परंतु विजली सप्लाई बड़गड़ी वन विभाग 297,302,303,304, आदि में है वो भी कैसे,कहने को मौजूदा सरकार लोगों की नजर में अच्छा काम कर रही है जहा हाल ही में देखने को मिला कि शंकरगढ़ के गुड़िया तालाब में कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था, तो कोर्ट के आदेश पर जिसको गिराने के लिए तहसील प्रशासन की टीम तैयार की गई  जिसमें कई प्रधानमंत्री आवास थे जिसको बुलडोजर से धराशाई करा दिया गया चलों यहां तक तों जो किया नियम कानून के हिसाब से ठीक किया क्योंकि अवैध था परंतु आज कई सालों से एक बात और सामने आ रही है कि गढ़वा किला के नाम से दो तालाब हैं जो एक पश्चिम दिशा में है दूसरी तालाब पूरब दिशा में है बीच में एक विशाल गढ़वा दुर्ग किला हैं जहां पुरातत्व की पुरानी मूर्तियां विराजमान हैं जहां से पानी निकलते हुए दूसरे तालाब पूरव दिशा में जाता है परंतु तालाब में ना जाकर उससे पहले सिलिका सैंड स्टोन की धुलाई की जाती है आखिर यह क्या है क्या यहां बाबा का मुलडोजर नहीं चलेगा कि इनको छूट मिली है या इसके साथ कोई राजनेता मंत्री का हाथ है जो धड़ल्ले से अवैध कार्य में लिप्त है जिस पर किसी अधिकारी की नजर नहीं पड़ रही है जहां अवैध वाशिंग प्लांट, जहां अवैध पानी का इस्तेमाल, जहां गलत तरीके से विजली कनेक्शन  किया गया हैं जहां जमीन वन विभाग की,पानी तालाब का,विजली कनेक्शन अलग से क्या यह सब अवैध नहीं है क्या इस अवैध कार्यो पर बाबा का बुलडोजर नहीं चलेगा या तो फिर इसके ऊपर सरकार के किसी राजनेता का ही छत्रछाया हैं।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment