सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने किया सदगुरु हॉस्पिटल का शुभारंभ - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने किया सदगुरु हॉस्पिटल का शुभारंभ

#DRS NEWS 24Live
प्रयागराज :रिपोर्ट रंजन मिश्र:शिवराजपुर में सदगुरु हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर का शुभारंभ हुआ मुख्य अतिथि सांसद फूलपुर केसरी देवी पटेल ने दीप प्रज्वलन एवम फीता काटकर उदघाटन किया इस शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्रीय वा नगर के हजारों गणमान्य सहित तमाम जनप्रतिनिधि समाज सेवी डॉक्टर   आदि मौजूद रहे हॉस्पिटल प्रबंधक के द्वारा समुचित सुविधाओ का प्रबंध किया गया था आए हुए लोगों ने डॉक्टर प्रताप सिंह की प्रशंसा किए इस हॉस्पिटल के शुभा रंभ से क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर रही अब क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ संबंधित समस्याओं के लिए शहर जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी आए हुए गणमान्य लोगो में पूर्व विधायक दीपक पटेल पूर्व प्राचार्य  गुलाब सिंह कुंवर दिनेश सिंह बृजेश सिंह प्रधान पगुवार प्रधान बकुलिहा गुलाब सिंह कुंवर बहादुर सिंह कुंजन लाल मिश्रा बरम नारायण सिंह गुड्डा मिश्रा दिनेश तिवारी वा तमाम पत्रकार गण मौजूद रहे |
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment