पन्द्रह दिन से जला ट्रान्सफार्मर नही बदला जा सका - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पन्द्रह दिन से जला ट्रान्सफार्मर नही बदला जा सका

#DRS NEWS 24Live
पन्द्रह दिन से जला ट्रान्सफार्मर नही बदला जा सका
प्रयागराज:रिपोर्ट अखिलेश यादव:जसरा बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा पाण्डर का मजरा कालिका का पूरा (सोनकर बस्ती) का है ।यहॉ पर 10केवी का ट्रान्सफार्मर लगा हुआ है जो कि पन्द्रह दिन से जल हुआ है। ग्रामीणो ने इसकी शिकायत गौहनिया पावर हाऊस मे की परन्तु आज तक ट्रान्सफार्मर नही बदला जा सका ।इस भीषण गर्मी मे व सावन के महीने मे रात गुजारने को मजबूर है ग्रामीण।वही ग्रामीणो ने मॉग की है कि बार-बार टान्सफार्मर जल जाता है लोड अधिक रहने से इसलिए दस केवी की जगह सोलह केवी का टान्सफार्मर लगाया जाय ।कुछ ऐसी स्थिति एलटी तार की भी है करीब 6से 7 पोल का एलटी तार रवराब है जिसको आज तक नही बदला जा सका 6, 7.पोल से बिजली सप्लाई बाधित है।इसकी भी शिकायत कई बार ग्रामीणो ने की परन्तु अधिकारियो के कान मे जूं तक नही रेंग रहा ।भगवान भरोसे चल रहा है गौहनिया पावर हाऊस।अब देरवना यह है कि जिले के आलाधिकारी इस मामले को कब संज्ञान में मामला लेंगे और कब ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के ऊपर कार्रवाई करेंगे।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क


No comments:

Post a Comment