कांवरिया संघ महा सेवा समितिद्वारा रात्रि जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

कांवरिया संघ महा सेवा समितिद्वारा रात्रि जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर: जनपद के मड़ियाहूं नगर के डाक बंगले के पास  रविवार की शाम प्राचीन कांवरिया संघ महा सेवा समितिद्वारा रात्रि जागरण का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
      कांवरिया संघ के पदाधिकारियों ने विधायक डॉ आर के पटेल,पूर्व विधायक डॉ लीना तिवारी, समाजसेवी कमाल अख्तर फारुकी , विनय कुमार सिंह "झगड़ु," तथा सात्विक तिवारी का कांवरिया संघ के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गयाl
   उक्त अवसर पर कांवरिया संग महा सेवा समिति के अध्यक्ष श्याम बाबू सेठ, माता प्रसाद गुप्ता, सरदार बंटू सिंह , बच्चा भैया, . सहित तमाम कांवरिया संघ के पदाधिकारी तथा हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहेl
          क्षेत्राधिकारी  मड़ियाहूं चोब सिंह ,
प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं सुधीर कुमार गुप्ता, एसएसआई संतोष कुमार शुक्ला, एसआई  लल्लन  सिंह , हेड कांस्टेबल राम मिलन सिंह , कांस्टेबल सुशील कुमार गुप्ता, कांस्टेबल शिवम गुप्ता, कांस्टेबल इमरोज खान, कांस्टेबल पवन यादव सहित भारी मात्रा में पुलिस बल के जवान चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहेl

No comments:

Post a Comment