गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में प्रातः प्रार्थना सभा में वन विभाग रेंज गाजीपुर के द्वारा चलाये गये।वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पौधा भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें छात्र छात्राओं को सागौन अमरूद श्रीफल व गुलमोहर के पौधे वितरित किये गये। विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी ने छात्र छात्राओं से अपील की की वृक्ष लगाना ही नहीं है बल्कि उसका बचाओ भी करना है। सीओ वन विभाग नम्रत सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को वृक्षारोपण के लिये जागरूक किया व बताया कि यह पौधे ब्रिज वंकर ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के साथ साथ पर्यावरण संतुलन में भी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव का उद्देश्य ही यही है कि हम सभी लोग कम एक एक वृक्ष लगाएं ताकि आने वाली पीढ़ियों को शुद्ध हवा मिल सके। इस कार्यक्रम में वन विभाग की ओर से सीजी नम्रता सिंह फॉरेस्ट अफसर प्रभात सिंह डिप्टी रेंजर आशीर्वाद कुमार विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी एवं संपूर्ण विद्यालय परिवार उपस्थित था।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment