अखिलेश प्रजापति को मिला नियुक्ति पत्र, क्षेत्र में रहा खुशी का माहौल - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

अखिलेश प्रजापति को मिला नियुक्ति पत्र, क्षेत्र में रहा खुशी का माहौल

#DRS NEWS 24Live
जौनपुर:रिपोर्ट चंद्रजीत यादव:शाहगंज । उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) लखनऊ ने जूनियर इंजीनियर 2016 का परिणाम जल्द ही जारी किया था। जिसमें खुटहन थाना क्षेत्र के अखिलेश चंद्र प्रजापति पुत्र एडवोकेट शंभू नाथ प्रजापति का चयन भी सीमित सीटों पर हुआ था। शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में ग्राम सभा खुटहन क्षेत्र के होनहार अखिलेश चंद्र प्रजापति को नियुक्ति पत्र दीया। नियुक्ति पत्र पाकर क्षेत्र के होनहार के चेहरे चमक उठे। अखिलेश चंद प्रजापति ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं पत्नी को दिया।उन्होंने कहा कि जिनके निरंतर सहयोग से ही सफलता प्राप्त हुई है। अखिलेश चंद प्रजापति एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। अपने परिवार के भरण-पोषण के कारण दूसरे राज्य की प्राइवेट कंपनी में कार्य किया करते थे। प्राइवेट कंपनी में कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में कड़ी मेहनत के बदौलत सफलता प्राप्त की। पैतृक निवास पर बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।
डीआरएस न्यूज़ नेटवर्क

No comments:

Post a Comment