शाहगज जौनपुर स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुईथाकला विकासखंड अंतर्गत भेला गांव में रेकिट इंडिया जागरण पहल के संयुक्त तत्वाधान में संचालित परियोजना डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के अंतर्गत डायरिया नेटजीरो कार्यक्रम के तहत दस्त प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। यह कार्यक्रम विश्व स्वास्थ्य संगठन के 7 बिंदुओं पर आधारित है। जिला समन्वयक विशाल सिंह के निर्देशन व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गुलाबी देवी की देखरेख में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।आशा उमा सिंह ने घर घर जाकर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी।जिंक और ओआरएस का इस्तेमाल व बनाने की विधि के बारे में बताया गया। डायरिया बीमारी उसके लक्षण तथा बचाव के बारे में आम जनमानस को जागरूक किया गया। बताया गया कि समय पर इलाज आवश्यक है अन्यथा बच्चे कुपोषण का शिकार हो सकते हैं और अन्य बीमारियों से ग्रस्त भी हो सकते हैं ।हाथ धोने के 6 चरण और शौचालय की उपयोगिता, टीकाकरण, स्तनपान, रोटावायरस के वैक्सीन और साफ-सफाई से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।
डीआरएस news नेटवर्क
डीआरएस news नेटवर्क
No comments:
Post a Comment