बरसात में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए गरीब जनता
प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ नगरपंचायत के अंतर्गत शंकरगढ के वार्ड नम्बर 3 पर स्थिति ऐतिहासिक गुड़िया तालाब पर आज फिर चला बाबा का बुल्डोजर।,17 लोगों को दो माह पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। वृहस्पतिवार को नायाब तहसीदार के अगुवाई में चलाया गया था अतिक्रमण हटाने का अभियान।बता दे कि शंकरगढ नगरपंचायत के वार्ड नम्बर तीन पर स्थित 52 बीघे का ऐतिहासिक गुड़िया तालाब में लगभग 5 पीढ़ियों से रह रहे 17 लोगों के बने घरों पर चला बुल्डोजर चलाया गया। हाइकोर्ट के आदेश पर यह कार्यवाई की गई। लगभग 2 माह पूर्व 17 लोगों को मकान खाली करने की नोटिस जारी हुईं थी। फिर उसके बाद वृहस्पतिवार को नायाब तहसीलदार शंकरगढ के अगुवाई में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद आज फिर से भारी पुलिस फोर्स के साथ तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। जिसमे पहली लिस्ट में 17 घरों को जमीदोज किया गया।बरसात के मौसम में गरीब जनता खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। 17 परिवारों का सिर से छत छिनने का कारण रो रोकर बुरा हाल है। निर्मला सोनी आवास संगीता आवास सीमा आवास कुंत कुमारी आवास समसेर मकान गिरधारी मकान सुशीला देवी आवास मनोरमा आवास संतोष आवास नारायण सोनी मकान श्रीनाथ गोस्वामी आवास वारिस अली मकान विजय प्रकाश शुक्ला मकान कमलेश विश्वकर्मा मकान रजनीकांत मिश्रा मकान रामू वर्मा मकान विजय प्रकाश शुक्ला व जानकारी के मुताबिक राम कृष्ण सोनी ने बताया की मेरा मकान तो बिना नोटिस के ही गिरा दिया गया इसी क्रम में 17 लोगों का मकान ज़मीदोज़ किया गया।सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि जिन लोगों के मकान पर बुल्डोजर चला आज वो 5 पीढ़ियों से यही इसी जगह पर अपना आशियाना बना कर रह रहे थे।इसी मकान का हाउस टैक्स, बिजली का बिल और नल का बिल भी देते आ रहे थे। सबसे बड़ी बात इस 17 परिवारों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को नगरपंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास भी मिला था उसे भी ज़मीदोज़ कर दिया गया। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब तालाब में अतिक्रमण था तो नगरपंचायत ने किस आधार पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया, इन मकानों का वर्षो से हाउस टैक्स भी नगरपंचायत द्वारा लिया जा रहा था। जिन गरीबों के सिर से छत को छीना गया उनका कहना है कि बरसात के मौसम में हम लोग छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहाँ जाए, वही तहसील प्रशासन का कहना है कि 16 लोगों को डूडा कालोनी में आवास आवंटित किया है जहां इन्हें विस्थापित किया जाएगा। वही इस गरीबों का कहना है डूडा कालोनी जर्जर हालत में है हम वहाँ नही जाएगें।अब इन गरीबों का क्या होगा ये आने वाला वक्त बताएगा।वहीं तहसीलदार बारा संगीता पांडेय से पत्रकारों द्वारा इस पर जानकारी मांगी गई तो बात करने से इनकार कर दिया।सबसे बड़ी बात अगर अवैध तरीके से लोग रह रहे थे तो किस आधार पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया। पूरे गुड़िया तालाब में दो दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास आवंटित होकर बनकर तैयार हो गया है,जिसमे आज आधा दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास को ज़मीदोज़ कर दिया गया।
प्रयागराज :रिपोर्ट रिवेंदर सिंह:शंकरगढ नगरपंचायत के अंतर्गत शंकरगढ के वार्ड नम्बर 3 पर स्थिति ऐतिहासिक गुड़िया तालाब पर आज फिर चला बाबा का बुल्डोजर।,17 लोगों को दो माह पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। वृहस्पतिवार को नायाब तहसीदार के अगुवाई में चलाया गया था अतिक्रमण हटाने का अभियान।बता दे कि शंकरगढ नगरपंचायत के वार्ड नम्बर तीन पर स्थित 52 बीघे का ऐतिहासिक गुड़िया तालाब में लगभग 5 पीढ़ियों से रह रहे 17 लोगों के बने घरों पर चला बुल्डोजर चलाया गया। हाइकोर्ट के आदेश पर यह कार्यवाई की गई। लगभग 2 माह पूर्व 17 लोगों को मकान खाली करने की नोटिस जारी हुईं थी। फिर उसके बाद वृहस्पतिवार को नायाब तहसीलदार शंकरगढ के अगुवाई में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।लेकिन 3 दिन बीत जाने के बाद आज फिर से भारी पुलिस फोर्स के साथ तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। जिसमे पहली लिस्ट में 17 घरों को जमीदोज किया गया।बरसात के मौसम में गरीब जनता खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। 17 परिवारों का सिर से छत छिनने का कारण रो रोकर बुरा हाल है। निर्मला सोनी आवास संगीता आवास सीमा आवास कुंत कुमारी आवास समसेर मकान गिरधारी मकान सुशीला देवी आवास मनोरमा आवास संतोष आवास नारायण सोनी मकान श्रीनाथ गोस्वामी आवास वारिस अली मकान विजय प्रकाश शुक्ला मकान कमलेश विश्वकर्मा मकान रजनीकांत मिश्रा मकान रामू वर्मा मकान विजय प्रकाश शुक्ला व जानकारी के मुताबिक राम कृष्ण सोनी ने बताया की मेरा मकान तो बिना नोटिस के ही गिरा दिया गया इसी क्रम में 17 लोगों का मकान ज़मीदोज़ किया गया।सबसे बड़ी बात यह सामने आई है कि जिन लोगों के मकान पर बुल्डोजर चला आज वो 5 पीढ़ियों से यही इसी जगह पर अपना आशियाना बना कर रह रहे थे।इसी मकान का हाउस टैक्स, बिजली का बिल और नल का बिल भी देते आ रहे थे। सबसे बड़ी बात इस 17 परिवारों में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगो को नगरपंचायत द्वारा प्रधानमंत्री आवास भी मिला था उसे भी ज़मीदोज़ कर दिया गया। स्थानीय लोगो का कहना है कि जब तालाब में अतिक्रमण था तो नगरपंचायत ने किस आधार पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया, इन मकानों का वर्षो से हाउस टैक्स भी नगरपंचायत द्वारा लिया जा रहा था। जिन गरीबों के सिर से छत को छीना गया उनका कहना है कि बरसात के मौसम में हम लोग छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहाँ जाए, वही तहसील प्रशासन का कहना है कि 16 लोगों को डूडा कालोनी में आवास आवंटित किया है जहां इन्हें विस्थापित किया जाएगा। वही इस गरीबों का कहना है डूडा कालोनी जर्जर हालत में है हम वहाँ नही जाएगें।अब इन गरीबों का क्या होगा ये आने वाला वक्त बताएगा।वहीं तहसीलदार बारा संगीता पांडेय से पत्रकारों द्वारा इस पर जानकारी मांगी गई तो बात करने से इनकार कर दिया।सबसे बड़ी बात अगर अवैध तरीके से लोग रह रहे थे तो किस आधार पर प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया। पूरे गुड़िया तालाब में दो दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास आवंटित होकर बनकर तैयार हो गया है,जिसमे आज आधा दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री आवास को ज़मीदोज़ कर दिया गया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment