केंद्र पर बरसे आप सांसद संजय कहा इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर प्रधानमंत्री पोषक - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

केंद्र पर बरसे आप सांसद संजय कहा इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर प्रधानमंत्री पोषक

#DRS NEWS 24Live
पीलीभीत।आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं यूपी प्रभारी संजय सिंह परिवर्तन कार्यक्रम को संबोधित करने रविवार को पीलीभीत पहुंचे।संजय सिंह ने यहां एक बारात घर में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल दस साल में आप को पूरे देश में सम्मान मिला है। दिल्ली में आप की सरकार तीसरी बार है।पंजाब में सरकार है।गुजरात और गोवा में हमारा वोट प्रतिशत चौदह फीसद हो चुका है।
आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा एवं केंद्र सरकार पर हमला बोला।संजय सिंह ने कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और प्रधानमंत्री इसके पोषक है। इसके अलावा संजय सिंह ने यूनीफॉर्म सिविल कोड पर भी भाजपा को आड़े हाथों लिया। संजय सिंह ने कहा कि भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिन पहले दी गई गारंटी याद आ रही है।
अदाणी के देश में बढ़ते व्यापार पर भी सांसद संजय सिंह ने सवाल उठाए।कहा कि रोजगार आदि को लेकर कोई बात नहीं हो रही है। हमें सौर्हाद बढ़ाने की बात करनी चाहिए।आम आदमी पार्टी की सरपरस्ती दिल्ली और पंजाब के काम को पेश करते हुए कहा कि देश विकास और सौहार्द चाहता है, लेकिन जनता को बरगलाया जा रहा है।


No comments:

Post a Comment