जौनपुर :रिपोर्ट अरुण यादव:खुटहन थाना क्षेत्र में शनिवार को तेज गरज व चमक के साथ हो रही झमाझम बारिश में खेत का मेड़ बांध रहा एक किसान आकाशीय बिजली से झुलस कर दम तोड़ दिया। जीवित होने की उम्मीद में स्वजन उसे सीएचसी ले गए। जहां देखते ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
खुटहन गांव निवासी 58 वर्षीय किसान रामपाल मौर्या खेत में मेड़ बांध रहे थे। तेज चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रोते बिलखते स्वजन शव घर लाए। जहां पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
डीआरएस न्यूज नेटवर्क
No comments:
Post a Comment