पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निशुल्क ओ लेवल एवं से कम्प्यूटर प्रशिक्षण - DRS NEWS24 LIVE

Breaking

Post Top Ad

पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निशुल्क ओ लेवल एवं से कम्प्यूटर प्रशिक्षण

#DRS NEWS 24Live
गाजीपुर: रिपोर्ट मोहम्मद कादिर:वित्तीय वर्ष 2023-24 में पिछड़ा वर्ग बेरोजगार युवक युवतियों के लिए निःशुल्क ’ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना जनपद में संचालित की जा रही है। इसमें ऐसे आवेदक पात्र होगें जो इण्टरमीडिएट  10$2  उत्तीर्ण होगें एवं उनकी वार्षिक आय रू0 1,00,000=00  धनराशि रू0 एक लाख  से कम होगी और प्रशिक्षणार्थी की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए व जनपद का मूल निवासी हो एवं प्रशिक्षणार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रत्रृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षणार्थियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
नवीन संषोधित समय सारिणी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 07 जुलाई  2023 से बढ़ाकर 10 जुलाई  2023 तक निर्धारित की गयी है। 
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि इच्छुक पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों अपना आवेदन पत्र आनलाईन वेबसाईट पर www. obccomputertraining.upsdc.gov.in     अथवा  backwardwelfareup.in  पर 10 जुलाई  2023 तक आवेदन पत्र भर सकते है। ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति की प्रिण्ट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों विवरणों  आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो बोर्ड ऑफ रेवेन्यू की वेबसाईट पर उपलब्ध होना अनिवार्य है हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट का अंकपत्र व प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति स्वप्रमाणित करते हुए  उसकी समस्त हार्डकॉपी दो प्रतियों में कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी गाजीपुर में विलम्बतम् दिनांक 10 जुलाई 2023 तक सायं 05.00 बजे तक जमा किया जायेगा।
डीआरएस न्यूज नेटवर्क

No comments:

Post a Comment