हमीरपुर,रिपोर्ट मुजफ्फर अली: मौदहा मुस्करा के बडवा में खेत मे जानवर चरा रहे युवक आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल की बैटरी फटी झुलसा
यह मामला हमीरपुर जनपद मुस्करा थाना के गांव पंडवा का है गांव निवासी 28 वरसीय शिवसंकर खेत मे जानवर चरा रहा था अचानक बारीश होना शुरू हो गई कुछ देर बाद बारिस ने तेज़ी पकड़ ली इसी दौरान खेत मे आकसीए बिजली गिरगई बिजली गिरने की तेजी से आवाज़ आई जिससे जानवर चरा रहे युवक शिवशंकर की जेब मे किपेड मोबाइल फोन की बैटरी फट गई जिससे वह बुरी तरह झुलस गया परिजन उसे सामुदायक स्वस्थ केंद्र मुस्करा ले कर पहुंचे वहा उसका उपचार किया गया यह जानकारी आज 7 जुलाई 10 बजे हुई है
डीआरएस न्यूज 24 लाइव
डीआरएस न्यूज 24 लाइव
No comments:
Post a Comment